सरायकेला Pramod Singh जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने एक ट्यूमर से पीड़ित महिला की मदद को हाथ बढ़ाया है. उनकी पहल पर महिला का इलाज रिम्स में शुरू होने जा रहा है. दरअसल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा विगत दिनों एक उद्घाटन कार्यक्रम में नुवगांव पंचायत गये थे. कार्यक्रम में ही उन्हें पता चला कि मुड़कुम गांव की एक महिला सरस्वती सुरेन किसी बीमारी से पीड़ित है. उसका पेट निरन्तर फूलता जा रहा है परंतु आर्थिक तंगी के कारण परिजन उनका ईलाज कराने में असमर्थ है.
जानकारी मिलते ही जिप अध्यक्ष ने उसे चिकित्सीय जांच एवं उपचार के लिये महिला को सदर अस्पताल भिजवाया. जांचोपरांत पता चला की उनके पेट में ट्यूमर है. सरस्वती सुरेन को जिप अध्यक्ष की पहल पर सरकारी स्तर से चावल, साड़ी एवं कम्बल इत्यादि भी उपलब्ध करवाया गया है.
विज्ञापन
अब ट्यूमर ऑपरेशन के लिये महिला को रांची रिम्स भेजा जा रहा है. इस संबंध मे जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा हरसम्भव सहयोग कर महिला को स्वस्थ कराना उनकी प्राथमिकता है. जानकारी के अभाव में अनेक पीड़ित सरकारी लाभ से वंचित रहते हैं. हम जनप्रतिनिधियों को इन्हें लाभान्वित कराने पर ध्यान केंद्रित रखना चाहिए.
विज्ञापन