सरायकेला Pramod Singh जिला पुलिस की लगातार दबिश और जिले के एसपी आनंद प्रकाश के सख्त रुख को देखते हुए जिले के दुर्दांत अपराधी कर्मी सागर लोहार ने अंततः सोमवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
झारखंड बनने के बाद सरायकेला के टिमनिया गांव के सागर लोहार ने अपराध जगत की ओर कदम बढ़ाया. अपहरण, डकैती, आर्म्स एक्ट, रंगदारी जैसे लगभग दो दर्जन मामले उसके खिलाफ जिले के अलग- अलग थानों में दर्ज हैं. सागर लोहार की आपराधिक यात्रा 2001 में सरायकेला थाने से शुरू हुई थी. जहां उसने मुमताज हुसैन नामक व्यक्ति से दस हजार रुपए और हीरो हौंडा गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया था. फिर उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता चला गया. धीरे-धीरे सागर जिले का दुर्दांत अपराधी कर्मी बन गया. 21 साल तक सागर लोहार किसी न किसी अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा. हालांकि ज्यादातर मामलों में उसके खिलाफ गवाह नहीं होने के कारण बार-बार वह आसानी से जेल से बाहर निकल जाता रहा. 4 साल पूर्व आर्म्स एक्ट के मामले में न्यायालय ने उसे दो साल की सजा सुनाई थी. रिहा होने के बाद वह फिर से आतंक की दुनिया में खुद को स्थापित करने में जुटा हुआ था. पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी वह पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहा था. इस बीच उसने राजनीतिक चोला ओढ़ने का भी काम किया, और भाजपा की सदस्यता भी ग्रहण की. राजनीति की आड़ में भी सागर लोहार का नाम कई घटनाओं में आता रहा. पुलिस उस तक पहुंचने में विफल रही.
कन्हैया सिंह हत्याकांड के बाद जिले के एसपी आनंद प्रकाश सख्त तेवर में नजर आए. उसे देखते हुए अपराधियों ने आत्मसमर्पण करना शुरू कर दिया. बीते 6 जुलाई को आकाश गोप हत्याकांड मामले का आरोपी ओम सरदार, रजनीकांत बेहरा और आशीष दीप ने आत्मसमर्पण किया, अगले दिन एक और अपराधी ने आत्मसमर्पण किया, अब सोमवार को अपराध कर्मी सागर लोहार ने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे यह साफ हो गया है, कि जिले के अपराधियों में पुलिस का खौफ नजर आने लगा है. सूत्र बताते हैं, कि अपराध कर्मी सुभाष प्रमाणिक भी जल्द ही आत्मसमर्पण कर सकता है.
एसपी आनंद प्रकाश ने कन्हैया सिंह हत्याकांड का खुलासा करने के बाद जिले के अपराधियों को साफ लफ्जो में संदेश दिया था, कि जिले में अब कट्टा राज नहीं पुलिस का राज चलेगा. कट्टेबाज या तो मार दिए जाएंगे या सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे. जिसके बाद सागर लोहार ने आत्मसमर्पण करना ही जरूरी समझा. पिछले साल बेल्डीह छठ घाट पर स्क्रैप कारोबारी विक्की नंदी पर बम से हुए हमले में सागर लोहार मुख्य आरोपी था जिसकी पुलिस को तलाश थी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन