चांडिल Manoj Swarnkar रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया. ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के बड़ा आमड़ा गौरांगकोचा तथा कुकडु प्रखंड क्षेत्र के तिरुलडीह, चौड़ा में भी बकरीद का पर्व मनाया गया. तिरुलडीह स्थित नूरी मस्जिद में पेश इमाम कारी समीउल्लाह ने लोगो को नमाज अदा कराई.
विज्ञापन
इस मौके पर उन्होंने ईद- उल- अजहा क्यों मनाया जाता है इस पर विस्तार से रोशनी डाली. इसके बाद लोगो ने एक दूसरे से गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. बता दे कि ईद उल अजहा इस्लामी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है. यह त्यौहार खुशियां बांटने और गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद करने का भी एक अवसर है. लोग एक दूसरे के गले मिले और मुबारक दिया. वहीं इस बार बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया. बच्चे भी एक दूसरे को बधाई दी एवं गले मिले.
विज्ञापन