चांडिल Manoj Sonkar चांडिल के साधुबांध माठिया में शनिवार को आठ दिन के बाद नौवें दिन घूरती रथयात्रा का आयोजन किया गया. घूरती रथयात्रा में भगवान प्रभु श्री जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ घर लौट आए. दो साल कोविड 19 के कारण रथयात्रा नहीं हुई थी.
दो साल के बाद चांडिल में रथयात्रा होने से हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ा. 1 जुलाई को प्रभु जगन्नाथ महाप्रभु अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ मौसीबाड़ी गए थे. शनिवार को पूजा अर्चना करने के बाद वे मौसीबाड़ी लौट आए. इस अवसर पर महंत विद्यानंद सरस्वती, विधायक सबिता महतो, मंहत इंद्रानंद सरस्वती, सेवा ही संकल्प हैं के संस्थापक राकेश वर्मा, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, झामुमो नेता पप्पू वर्मा, बाॅबी जलान, गणेश बर्मा, महेश कुंडू, आशिष कुंडू, संजय चौधरी, मंगल मांझी, मनोहर सिंह, बनू सिंह, शायमल मुनका आदि उपस्थित थे.