चांडिल: Bipin Varshney चांडिल स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड के परिसर में संचालित वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (वीएसपीएल) कंपनी में शनिवार को 105 कर्मचारी एवं संवेदक कर्मचारियों के नेत्र जांच की गई. कंपनी परिसर में पुर्णिमा नेत्रालय, तामुलिया के सहयोग से आयोजित नेत्र जांच शिविर में स्थानीय ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग रहा.
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में नेत्र जांच विशेषज्ञ ने जांच के साथ- साथ लाभान्वित लोगों को नेत्र स्वास्थ के लिए उचित परामर्श देते हुये आँखों के देखभाल के लिए जरूरी निर्देश भी दिए. इस अवसर पर संबोधित करते हुए कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रणव कुमार ने कहा कि ग्रामीणों के सहयोग से ग्रामीणों के लिए वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड लोकोपकारी कार्यों के लिए पूरी तरह से संकल्पित है और कंपनी आगे भी इसी प्रकार विकास कार्य करती रहेगी.
पूर्णिमा नेत्रालय की चार-सदस्यीय टीम में गुरविंदर सिंह, सुभोजित कर, शैली कुमारी और प्रिया सिंह के अलावा वनराज स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मानव संसाधन विभाग के प्रमुख अनिल कुमार सोनी, एस के सिंह, मनजीत सिंह, रोहित कुमार, अरुण कुमार सोलंकी, संतोष महतो पंच ग्राम समिति और बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड के वरीय अधिकारियों एवं अन्य के आपार सहयोग से एक-दिवसीय शिविर सफल हुआ.