सरायकेला (Pramod Singh) नगर पंचायत सरायकेला के कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देश पर नगर प्रबंधक महेश जरिका ने गुरुवार को अपने सहयोगी टीम के साथ सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिये विशेष छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के क्रम में तीन किलो 160 ग्राम प्लास्टिक जब्त किये गये.
विज्ञापन
यह छापेमारी मौसी बाड़ी मेले में लगे विभिन्न दुकानों सहित शहर के गैराज चौक और संजय चौक क्षेत्र के दुकानों में की गयी. प्लास्टिक इस्तेमाल करने वालों को पहली बार चेतावनी देकर छोड़ा गया. नगर प्रबंधक ने बताया सरकारी निर्देश का पालन करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिये यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. लोगों को जागरूक करने के साथ ही सर्च अभियान भी जारी रहेगा.
प्रतिबंधित प्लास्टिक के दायरे में प्लास्टिक से बने गुब्बारे में लगने वाली स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, कप, कैंडी स्टिक, प्लेट, ग्लास, कांटा, चम्मच,चाकू इत्यादि सहित मिठाई डिब्बा में लगाई जाने वाली प्लास्टिक, सिगरेट पैकेट, प्लास्टिक के निमंत्रण पत्र एवं 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले पीवीसी बैनर आदि शामिल है.
Exploring world
विज्ञापन