सरायकेला (Pramod Singh) आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला शिरीष भट्ठा के समीप खरकई नदी तट पर जुआ खेलने के दौरान आकाश गोप को गोली मारने वाले तीनो नामजद आरोपियों ओम सरदार, रजनीकांत बेहरा और आशीष दीप ने पुलिस के लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए बुधवार को सरायकेला कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जहां से तीनों को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया.
बता दें कि बीते 12 जून को आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला शिरीष भट्टा के समीप खरकाई नदी के तट पर जुआ खेलने के दौरान अपराधियों ने आकाश ग्रुप को गोली मार दी थी जिसे आनन-फानन में पहले टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां से स्थिति बिगड़ता देख उसे रिम्स रेफर कर दिया गया जहां बीते 23 जून को आकाश ने दम तोड़ दिया. आकाश के पिता शंकर गोप ने ओम सरदार, रजनीकांत बेहरा और आशीष कुमार दीप के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. आकाश के भाई कार्तिक गोप की भी सातबोहनी में अपराधियों ने हत्या कर दी थी. अपने भाई के हत्या का आकाश मुख्य गवाह था. एसपी आनंद प्रकाश के निर्देश पर थाना प्रभारी राजन कुमार लगातार अपराधियों के घरों एवं हर संदिग्ध जगहों पर एक टीम गठित कर छापेमारी करवा रहे थे. पुलिसिया दबिश बढ़ता देख तीनों अपराधियों ने बुधवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. संभावना जताई जा रही है कि तीनों अपराधियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. आखिर किसके इशारे पर दोनों भाइयों की हत्या हुई है, यह राज अभी भी राजदार बना हुआ है. जिसका खुलासा अभी पुलिस को करना है.