खरसावां (Ramzan Ansari) प्रखंड संसाधन केन्द्र में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्टी का आयोजन किया गया. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वचन लाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित गुरूगोष्टी में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कई दिशा- निर्देश दिया गया. मौके पर श्री यादव ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को सकारात्मक दिशा में बढ़ाने के लिए सशक्त पहल है, लेकिन वर्तमान की शिक्षा में गुणात्मक सुधार की अति आवश्यकता है.
उन्होंने कहा बिना इसके शिक्षक बच्चों का सर्वागीण विकास करने में सफल नहीं होंगे. शिक्षित व्यक्ति समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ होता है. इस दौरान बीईईओ ने ई-विद्या वाहिनी में एमडीएम के तहत शतप्रतिशत डाटा अपडेट करने, कृमिनाशक गोली दिये जाने को लेकर विद्यालय के छात्रों की छात्र संख्या देने, एमडीएम के तहत मासिक प्रतिवेदन माह जून 2022 से 5 जुलाई 2022 तक जमा करने, छात्रवृति एवं साईकिल योजना हेतु प्रपत्र सूची जमा करने, वितीय वर्ष 2022- 23 हेतु विद्यालयवार कुल छात्र संख्या एवं सूची जमा करने, ई-विद्या वाहिनी के एसएमडीआईएस के तहत डाटा अपडेट करने, पोशाक हेतु कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का खाता नंबर, आधार नंबर सहित विहित प्रपत्र में साॅफ्ट एण्ड हार्ड कॉपी जमा करने, स्कूल रूआर 2022 अभियान के दौरान नव नामांकित बच्चो की सूची एवं सीडब्लूएसएन बच्चों की सूची विधालय में जमा करने, विद्यालयों में पौधारोपण कर फोटो भेजने आदि दिशा- निर्देश दिया गया. इस गुरूगोष्ठी मे बीईईओ वचन लाल यादव, बीपीओ पंकज कुमार महतो, बीआपी राजेंद्र गोप, पियरंजन महतो, सीआरपी सरोज मिश्रा, सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे.
Exploring world