सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल मंगलवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत लोगों से रूबरू हो उनकी समस्याओं से अवगत हुए. जिला समाहरणालय के उपायुक्त कक्ष में जनता मिलन में विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे लगभग 100 फरियादियों से क्रमवार मिलते हुए उनकी समस्याओं को जान संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया. आज के जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूमि संबंधित मामले, आदित्यपुर नगर निगम सम्बन्धित मामले, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले, कल्यान विभाग सम्बन्धित मामले समेत कई विभाग से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए.
कार्यक्रम में राजनगर प्रखंड क्षेत्र से आईं एक महिला लाभुक ने बेटी के नामांकन हेतु आवेदन दिया, उन्होंने बताया के पति के मृत्यु के बाद उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. जिसपर उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजनगर को उक्त मामले को संज्ञान मे ले बेटी का नामांकन कराने, उक्त परिवार को सरकार के कल्याणकरी योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिए. उपायुक्त ने सभी सम्बंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त पेंशन योजना, राशन कार्ड, पेयजल एवं स्वास्थ्य सम्बंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें, ताकि लाभुकों को कार्यालयों का चक्कर ना लगाना पड़े.