आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुस्लिम बस्ती से सटे कल्पनापुरी से 9 गोवंशीय पशुओं को जप्त किया है. हालांकि पुलिस की दबिश देख तस्कर मौके से भागने में सफल रहे.
बता दें कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में बड़े पैमाने पर गौ हत्या होने की जानकारी लगातार पुलिस को मिल रही थी. मंगलवार को गश्ती के दौरान थाना प्रभारी राजन कुमार को कल्पनापुरी के समीप गौ तस्करों के जमावड़े की सूचना मिली, जिसके बाद दलबल के साथ उन्होंने कल्पनापुरी में दबिश दी जहां से छः बाछी और तीन बाछा बरामद किया जिसके बाद अपने साथ सभी को थाने लेकर पहुंचे, और अग्रतर कार्रवाई में जुट गए. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि तस्कर चिन्हित कर लिए गए हैं. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने साफ कर दिया है, कि किसी कीमत पर क्षेत्र में गौ तस्करी, ब्राउन शुगर और अवैध धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा.