गया: शहर के चिरैयाटांड़ मोहल्ला स्थित बेलागंज के राजद विधायक डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव के आवास पर युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित बिहार विधान परिषद सदस्य कारी सोहैब का आगमन हुआ. जहां राजद कार्यकर्ताओं ने कारी सोहैब को फूल- माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया.
इस दौरान एक प्रेस को संबोधित करते हुए कारी सोहैब ने कहा कि तेजस्वी यादव काम करने वाले को इनाम देते है. जिसका उदाहरण है कि उन्होंने मुझे बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाकर युवा राष्ट्रीय जनता दल को इनाम दिया है. आज देश बहुत ही खराब हालात से गुजर रहा है. ऐसे हालात में राजद पार्टी को मजबूत और ताकतवर होना बहुत जरूरी हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में अगर किसी पार्टी से डरती है, तो वह है लालू यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल. देश के तमाम छोटी पार्टियों को भाजपा डराने- धमकाने का काम करती है, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल यानी लालू प्रसाद यादव की पार्टी से डरती है. युवा राजद के कार्यकर्ता ने सदस्यता अभियान चलाकर एक एमएलसी लेने का काम किया है. लेकिन अब इससे काम नहीं चलने वाला है. हम लोगों का मिशन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, और जब तक तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बना देते हैं, तब तक हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं. वहीं आज कई लोग राजद पार्टी का सदस्य बने हैं.
video
मौके पर मखदुमपुर विधानसभा से राजद विधायक सतीश दास, राजद नेता विश्वनाथ यादव, जिलाध्यक्ष नेजाम मिंया, युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रवीण पासवान, ज्ञान दत्त प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बाइट
कारी सोहैब (युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष सह नवनिर्वाचित बिहार विधान परिषद सदस्य)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट