गया: जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ की एक बैठक शहर के ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित गांधी मंडप के प्रांगण में संपन्न हुई. इस दौरान जदयू सांसद विजय कुमार मांझी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को फूल-माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष नीरज कुमार वर्मा ने बताया कि आज की बैठक काफी अहम है. क्योंकि इसमें पार्टी के विस्तार हेतु कार्यकर्ताओं को फूल-माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.
video
उन्होंने बताया कि पार्टी की मजबूती को लेकर पार्टी का विस्तार होना आवश्यक है. इसी को लेकर यह बैठक आहूत की गई है. इस बैठक में महानगर के सभी वार्डों के पदाधिकारी एवं जिले के सभी प्रखंड के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. जिन्हें पार्टी के दिशा-निर्देश से अवगत कराया गया है. साथ ही पार्टी को मजबूत करने एवं सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई है. इस तरह की बैठक से पार्टी को मजबूती मिलती है. साथ ही कार्यकर्ताओं के बीच उत्साह बढ़ता है.
बाइट
नीरज कुमार वर्मा (महानगर अध्यक्ष- जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट