आदित्यपुर: ठेकेदार कन्हैया सिंह हत्याकांड को लेकर सोमवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे और एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित एसआइटी द्वारा अब तक किए गए अनुसंधान की समीक्षा की. साथ ही जरूरी दिशा- निर्देश देते हुए 24 घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा करने का निर्देश दिया.
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कन्हैया सिंह हत्याकांड से जुड़े हर पहलू पर गहनता से जांच चल रही है. हर एंगल पर काम किया जा रहा है. तकनीकी जानकारी के लिए जमशेदपुर से मदद ली जा रही है.
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के लिए कन्हैया सिंह हत्याकांड एक चुनौती है जिसे जल्द ही उद्भेदन कर लिया जाएगा. इस दौरान जिले के एसपी भी मौजूद रहे.
देखें video
विज्ञापन