सरायकेला: सीनी- गम्हरिया रेल संभाग पर तिरिलडीह गांव के पास पोल संख्या 268/9ए के समक्ष रविवार सुबह रेल लाइन पार करती एक 70 वर्षीया बुजुर्ग महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, ट्रेन की पटरी से कट कर उसका शरीर कई हिस्सों में बिखर गया. मृतका की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत चमारू पंचायत के रंगा मटिया गांव की हीरामणि महतो के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार वृद्धा मानसिक रूप से बीमार थी एवं विगत तीन दिनों से लापता थी. उसकी खोज घर वाले कर रहे थे. घटना की सूचना पर रेल सुरक्षा बल के पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचे. रेल लाइन में किसी महिला के कट जाने की खबर सुनकर मृतका का पुत्र आनंद महतो भी घटनास्थल पर पहुंचा. उसने शव की पहचान अपनी मां हीरामनी महतो के रूप में की. उसने बताया कि पिछले तीन दिनों से उसकी मां लापता थी, जिसकी खोजबीन की जा रही थी. सूचना मिलने पर सरायकेला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.