चौका: सरायकेला- खरसावां जिला के चौका थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर चावलीबासा के समीप मछली लदा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे सड़क पर राहत और बचाव काम कम मछली लूटने की होड़ राहगीरों में मच गई.
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन संख्या JH05DA- 7146 बहरागोड़ा से मछली लेकर रांची जा रही थी. इसी दौरान चावलीबासा के समीप सामने से आ रहे तेज गति से ट्रक से बचने के क्रम में चालक ने तीखा टर्न लिया जिससे अनियंत्रित होकर वैन पलट गया. जिससे वैन में लदी मछलियां सड़क पर बिखर गई. उसके बाद राहगीर रेस्क्यू ऑपरेशन छोड़ मछलियां लूटने में लग गए. जब तक चौका थाना पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक राहगीर आधे से अधिक मछलियां लूट कर अपनी राह चलते बने.
देखें video
घटना के संबंध में खलासी माणिक ने बताया कि बहरागोड़ा से मछली लेकर रांची जा रहे थे. चावलीबासा के समीप रांची की ओर से आ रहे ट्रक से बचने के क्रम में चालक नेपा ने जैसे ही तीखा टर्न लिया कि गाड़ी अचानक पलट गई. उसे हल्की- फुल्की चोटें भी आई है. फिलहाल चौका थाना पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया है.
बाईट
माणिक (खलासी)