सरायकेला: मौसी बाड़ी (गुंडिचा मंदिर) में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र एवं महादेवी सुभद्रा के दर्शन एवं पूजा-अर्चना प्रारंम्भ हो गई है. इसी के साथ यहां आयोजित मेले में भी भीड़ उमड़ने लगी है. पिछले दो वर्षो से कोरोना के कारण प्रभु के दर्शन एवं मेले से लोग वंचित थे. अब इस आयोजन को लेकर भक्तों में काफी उत्साह है.
मंदिर परिसर स्थित रसोईघर में भोग की तैयारी करने के साथ-साथ भोग वितरण की भी बेहतर व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई है. मेला क्षेत्र में स्वच्छता पर आयोजकों द्वारा विशेष निगरानी रखी जा रही है. मेला समिति अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि आयोजन समिति के सभी सदस्य जनसुविधा एवं स्वच्छता पर निगरानी रख रहे हैं. भोग-प्रसाद हेतु बनाये जाने वाले विभिन्न प्रकार के मिष्ठान्न में मिलावटी या स्वास्थ्य के लिये हानिकारक वस्तुओं की मिलावट नहीं करने संबधित हिदायत सभी दुकानदारों को दी गयी है. मेला में मछली एवं अंडे से बनी वस्तुओं एवं किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थो की बिक्री एवं पॉलीथिन के उपयोग पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है. जगह-जगह पर आवश्यकता अनुसार कूड़ेदान भी रखे गए हैं.