सरायकेला- खरसावां जिला के कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो हुचुकडीह के समीप रविवार तड़के पिकअप वैन और हाईवा में टक्कर होने के बाद पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें दर्जनभर गायें लदे थे, पैरों में रस्सी बंधे होने के कारण गाएं वैन के नीचे ही दब गयी.
ग्रामीणों के सहयोग से पिकअप वैन को सीधा किया गया उसके बाद गायों के पैरों में बंधे रस्सी को काटा गया. जिसके बाद स्वस्थ गाएं जंगल की ओर चली गई, जबकि घायल गाएं वहीं पड़ी रहीं. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने कपाली ओपी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कपाली ओपी पुलिस सभी घायल गायों को अपने साथ ओपी ले गई. जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. बताया गया कि हाईवा जमशेदपुर से चांडिल की ओर और पिकअप वैन चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रही थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वैसे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन गौ तस्करों के नए- नए कारनामे सामने आते रहे हैं. कभी गौ तस्कर लक्जरी गाड़ियों में मवेशियों को बांधकर ले जाते पाए जाते हैं, तो कभी झुंड के झुंड जानवरों को बॉर्डर पार कराते दबोचे जा रहे हैं.