कपाली: अपराध की जननी अवैध शराब, जुआ, लॉटरी, मटका, सरकारी जमीनों की खरीद- बिक्री है. इन धंधों में वर्चस्व को लेकर गैंगवार और हत्याएं आम हैं. सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर में हुए हत्याकांडों के बाद भी अगर पुलिस- प्रशासन इसपर गंभीरता नहीं दिखाती है तो इसके लिए जवाबदेही तय होनी चाहिए.
जिस तरह से कन्हैया सिंह हत्याकांड के बाद जिला पुलिस के प्रति लोगों में गुस्सा है उसे देखते हुए पुलिस को तत्काल जिले के सभी थानों में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर नकेल कसने की जरूरत है, बावजूद इसके जिला के कपाली ओपी अंतर्गत तामुलिया मे बिहार सरकार जमीन पर स्थित तालाब को भू- माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से घेरा चार जा रहा है जिसको रोकने वाला कोई नहीं.
देखें video
बिहार सरकार जमीन जिसका प्लॉट नंबर 699 है जिसमें तालाब है. इस तालाब को तमोलिया के खेकड़े बांध नाम से जाना जाता है. प्लॉट संख्या 699 में लगभग 1 बीघा बिहार सरकार की जमीन है, जिसको भू- माफियाओं द्वारा अवैध रूप से चाहरदीवारी किया जा रहा है. बता दें कि 2 साल पूर्व तालाब में मिट्टी डालने को लेकर विवाद भी हुआ था. सूत्रों की माने तो तलाब को घेरने में बड़ी- बड़ी हस्तियों और सफेदपोशों का हाथ है और इन्हें खाखी और सिस्टम का सहयोग मिल रहा है, अन्यथा दिन के उजाले में खुलेआम सरकारी जमीन को लूटने की हिमाकत कोई कैसे कर सकता है.