सरायकेला: उपायुक्त अरवा राजकमल ने गुरुवार को जिले के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में दो जुलाई को होनेवाली बैठक व 7 जुलाई को होने वाले स्वास्थ्य विभाग का शिलान्यास उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों के साथ- साथ विभागवार संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की.
उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए कहा सभी पदाधिकारी योजनाओं की कार्य प्रगति की रिपोर्ट एक जुलाई शाम 4 बजे तक कार्यालय को उपलब्ध कराएं. उपायुक्त ने कहा कि मंत्री चंपई सोरेन 7 जुलाई को सरायकेला सदर अस्पताल में आईसीयू बेड का उद्घाटन व पोस्टमार्टम हाउस तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास समेत अन्य कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, जिसकी ससमय तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया. मंत्री 7 जुलाई को किसानों के बीच केसीसी कार्ड का भी वितरण करेंगे. बैठक में डीडीसी प्रवीण गागराई, एडीसी सुबोध कुमार, आईटीडीए पीडी संदीप दोरायबुरु, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी विजय कुजूर व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिंहा समेत अन्य जुड़े रहे.