सरायकेला: हूल दिवस पर विभिन्न संगठनों ने हूल क्रांति के महान प्रणेता सिदो मुर्मू और कान्हू मुर्मू को श्रद्धाभाव के साथ श्रद्धांजलि कर नमन किया. सरायकेला सिदो कान्हू पार्क में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने वीर शहीदों सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
सोरेन ने कहा कि अमर शहीद सिदो-कान्हू वर्ष 1855 में अंग्रेजी हुकूमत व गुलामी के विरुद्ध हूल विद्रोह किया था, जो स्वतंत्रता संग्राम का पहला आंदोलन था। इसमें हमारे पूर्वजों ने अपनी पहचान, अस्मिता व सामाजिक व्यवस्था को बचाने के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांति का बिगुल बजाया. जिसमें हजारों आदिवासी मूलवासियों ने बलिदान दिया और सिदो-कान्हू की अगुवाई में खून की लकीरों में सीएनटी बना, जिसके तहत हमें अपनी जमीन का मालिकाना हक दिया. कहा, सिदो-कान्हू ने अबुआ राज का सपना देखा था. झारखंड निर्माण झामुमो के आंदोलन, त्याग व बलिदान का परिणाम है. लेकिन झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण होने के बावजूद यहां के लोग गरीब है. अब आपकी सरकार गावों को उन्नत बनाने में लगी है.
मंत्री ने कहा आदिवासी मूलववासियों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. अब राज्य सरकार सिदो कान्हू के सपनों का झारखंड बनाएगी. सरकार लगातार इस दिशा में आगे बढ़ रही है. कृषि के क्षेत्र में किसानों और शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए राज्य सरकार कल्याणकारी योजनाएं दे रही हैं. आदिवासी मूलवासी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार विदेश भेज रही है. सरकार सर्वजन पेंशन योजना लागू कर राज्य के सभी योग्य लोगों को पेंशन योजना से जोड़ने का काम कर रही है. भाषा-संस्कृति व संरक्षण का दायित्व हमारी है इसलिए जमशेदपुर में पं. रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी.
मंत्री ने कहा कि गम्हरिया व राजनगर प्रखंड के खेतों में पाइपलाइन से 12 माह पानी पहुंचाया जाएगा, जिसकी योजना स्वीकृत हो चुकी है. इससे किसान साल में तीन खेती कर पाएंगे और समृद्ध होंगे. किसानों की समृद्धि से ही समाज व राज्य समृद्ध होगा. जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने वीर शहीद सिदो-कान्हू की जीवन गाथा का बखान करते हुए नमन कर उनके सपनों का झारखंड बनाने की बात कही.
मौके पर मौके पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, विधायक प्रतिनिधि टुलु आचार्य, गोपाल महतो, छायाकांत गोराई, रंजीत प्रधान, लीपु मोहंती व विष्णु बानरा समेत अन्य उपस्थित रहे.
देखें video
विज्ञापन
विज्ञापन