सरायकेला: सरायकेला में पुरी के तर्ज पर होने वाले प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. 1 जुलाई शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा के साथ जगन्नाथ मंदिर से रथ पर सवार होकर मौसी बाड़ी के लिए प्रस्थान करेंगे. भगवान के आगमन को लेकर मौसी बाड़ी सजधज कर तैयार हो गया है.
वहीं भगवान के 9 दिनों के प्रवास के दौरान मौसी बाड़ी में भव्य मेला का आयोजन किया जा रहा है. इसमें झुलों के अलावा विभिन्न प्रकार की दुकानें भी लगाई जा रही हैं. सरायकेला के रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते है. रोज मौसी बाड़ी में भगवान का दर्शन करने और मेला का आनंद लेने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटेगी. सरायकेला में उड़िया संस्कृति तो है मगर यहां की रथयात्रा बाकी जगहों की रथयात्रा से अलग है. यहां के परंपरा के अनुसार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा एक नहीं बल्कि दो दिनों में पूरी होती है. भगवान मौसी बाड़ी जाने व लौटने के क्रम में एक दिन का रात्री विश्राम करते हैं. साथ ही मौसी बाड़ी में प्रवास के दौरान अलग अलग दिनों में भगवान के अलग अलग रुपों में श्रद्धालुओं को दशर्न देते है. रथ यात्रा को लेकर सरायकेला वासियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
देखें video