आदित्यपुर: ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया सिंह की अपराधियों ने बुधवार देर रात बेरहमी से हत्या कर दी है. कन्हैया सिंह की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.
बॉडीगार्ड की भूमिका संदिग्ध मोबाइल जप्त
बताया जा रहा है कि कन्हैया सिंह की हत्या पहले से ही घात लगाए अपराधियों ने की है. अब तक हुए तफ्तीश में जो बातें सामने आ रही है उसके अनुसार बुधवार करीब 9:45 बजे कन्हैया सिंह हरिओम नगर रोड नंबर 5 स्थित अपने फ्लैट में पहुंचते हैं. ड्राइवर गाड़ी पार्क करने चला जाता है. बॉडीगार्ड मृत्युंजय सिंह नीचे ही रह जाता है. जैसे ही कन्हैया सिंह ऊपर तीसरे माले पर स्थित अपने मकान में पहुंचते हैं कि गोलियों की आवाज सुनाई देती है. इस दौरान मृत्युंजय सिंह एवं चालक बबलू ने तीन युवकों को हथियार और चापड़ लेकर भागते देखा. बगल के फ्लैट में तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने भी तीन युवकों को भागते देखा मगर किसी को कुछ समझ में आता इससे पहले ही तीनों युवक आंखों से ओझल हो चुके थे. इस दौरान भी बॉडीगार्ड नीचे ही खड़ा रहता है. बतौर मृत्युंजय सिंह तीन युवकों को हाथ में हथियार और चापड़ लेकर उसने भागते हुए देखा है. मगर बगैर पूछताछ किए तीनों अपराधियों को वह जाने दे देता है. हैरान करने वाली बात तो यह है कि बॉडीगार्ड ऊपर जा कर यह देखना भी जरूरी नहीं समझता कि ऊपर क्या हुआ है, जबकि थोड़ी देर पहले ही कन्हैया सिंह ऊपर गए हैं.
सुने क्या कहा कन्हैया सिंह के बॉडीगार्ड ने
बाईट
विज्ञापन
मृत्युंजय सिंह ( कन्हैया सिंह का बॉडीगार्ड)
इसी बीच सामने रहने वाले मोहन सिंह नामक व्यक्ति गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचते हैं, मृत्युंजय सिंह बबलू और मोहन सिंह से कहता है कि ऊपर जा कर देखिए क्या हुआ है. जैसे ही मोहन सिंह ऊपर पहुंचते हैं, कन्हैया सिंह खून से लथपथ पड़े थे, और उनकी पत्नी एवं बच्चे चीख- चीख कर रो रहे थे, मोहन सिंह और बबलू खून से लथपथ कन्हैया सिंह को लेकर नीचे उतरते हैं. इसी दौरान मृत्युंजय सिंह भी ऊपर आता है और कन्हैया सिंह को लेकर नीचे उतरते हैं. उसके बाद बॉडीगार्ड मोहन सिंह और कन्हैया सिंह के चालक उन्हें टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाते हैं. जहां चिकित्सकों ने कन्हैया सिंह को मृत घोषित कर दिया.
सुनें क्या कहा मोहन सिंह ने
बाईट
मोहन सिंह (पड़ोसी)
उधर मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आनंद प्रकाश, एसडीपीओ हरविंदर सिंह, थाना प्रभारी राजन कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह एवं आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वही तफ्तीश के क्रम में कुछ संदिग्ध प्रतीत होने पर बॉडीगार्ड मृत्युंजय सिंह का मोबाइल जप्त कर करते हुए उसे हिरासत में लिया गया है. पूछताछ के क्रम में यह बातें भी सामने आई है कि कन्हैया सिंह का पुराना चालक 2 दिनों से उनके घर आना-जाना कर रहा था. उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि हत्यारे फ्लैट के ऊपर पहले से ही घात लगाए बैठे थे. घटना को अंजाम देने के बाद बड़ी आसानी से तीनों निकल गए. फ्लैट में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए थे इस बात की जानकारी अपराधियों को भी थी.
सुनें क्या कहा एसपी ने
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी)
सुनें क्या कहा कन्हैया सिंह के चालक ने
बाईट
बबलू (कन्हैया सिंह का चालक)
फरवरी 2022 से अबतक हुई हत्याएं
22 फरवरी: बड़ा गम्हरिया में स्क्रैप कारोबारी संजय कुमार उर्फ चम्टू की हत्या.
24 मार्च: ट्रीचर ट्रेनिंग मोड़ स्थित औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसपोर्टर सह स्क्रैप कारोबारी देवव्रत गोस्वामी उर्फ देबू दास की गोली मारकर हत्या.
27 अप्रैल: बंतानगर में संजय कुमार महतो की गोली मारकर
2 मई: सतबहनी में बिल्डिंग मेटरियल सप्लयार कार्तिक गोप की हत्या
24 मई: मुस्लिम बस्ती के निकट जमालपुर के राजकुमार कालिंदी की गोली मारकर हत्या.
29 मई : ईच्छापुर में रंजन गोप की मारपीट कर व गला दबाकर हत्या.
7 जूनः सतबहनी दुर्गा पूजा मैदान में आशीष गोराई, सुधीर चटर्जी और राजीव उर्फ राजू गोराई की हत्या.
29 जून: हरिओम नगर रोड नंबर 5 में कन्हैया सिंह की हत्या
Exploring world
विज्ञापन