ईचागढ़: सरायकेला- खरसावां जिले में गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भाजयुमो एवं ग्रामीणों ने ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक से तस्करी के लिए ले जा रहे 85 गौ वंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त कराया.
बताया जा रहा है कि तमाड़ थाना क्षेत्र की ओर से तस्करों द्वारा सरायकेला की सीमा से होते हुए गोवंशीय पशुओं को तस्करी के बंगाल सीमा में प्रवेश कराया जा रहा था. इसकी सूचना पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री युधिष्ठिर महतो ने ग्रामीणों के साथ मिलन चौक के समीप धावा बोला. जहां तस्करों द्वारा 85 बैल और 5 गायों को ले जाते धर दबोचा और गोवंशीय पशुओं को ले जा रहे लोगों से पूछताछ करने एवं कागजात की मांग करने पर उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं की गई. इसी बीच मौका देखकर सभी तस्कर भाग निकले. इसकी सूचना तत्काल इचागढ़ थाना पुलिस को दी. जिसके बाद भाजपाइयों ने सभी गोवंशीय पशुओं को थाने के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने इसकी सूचना प्रखंड प्रशासन को दी. एवं सभी मवेशियों को पीलीद स्टेडियम में रखवाया. जहां से बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी ने बैलों को ग्रामीणों के बीच वितरित कर दिया. वही इस संबंध में भाजयुमो महामंत्री युधिष्ठिर महतो ने बताया कि लगातार रांची के तमाड़ इलाके से ईचागढ़ होते हुए तस्करों द्वारा अंधेरे का लाभ उठाते हुए गोवंशीय मवेशियों को बंगाल में प्रवेश कराया जा रहा है. इस मामले की पूरी जांच कराने की जरूरत है. तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हैं.