सरायकेला: समाहरणालय सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक कर की. उपायुक्त ने बारी- बारी से स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए दोनों विभाग के पदादिकारियों को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए महिलाओ एवं बच्चो को बेहतर सुविधाए प्रदान करने हेतु कार्य करने के निर्देश दिए.
बैठक के दौरान 1 से 14 जुलाई तक होने वाले पोषण अभियान एवं एनमिया मुक्त अभियान एवं कुष्ठ रोगी खोज अभियान की तैयारियों को ले कर बिंदुवार चर्चा किया गया.
उपायुक्त ने महिलाओ मे होने वाले एनीमिया के लक्षण एवं उनसे बचने के उपाय के बारे मे बताया. उन्होंने कहा कि सभी किशोरियों को विद्यालय में एवं जो बच्चियां विद्यालय नहीं आती उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी सेविका द्वारा एनमिया की मुक्त दवा उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को एनमिया की दवा उपलब्ध कराएं जिससे आने वाले उनके बच्चे एनमिया मुक्त हो. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में सभी सीएचसी एवं बीआरसी, सीडीपीओ को दवा उपलब्ध करा दी गयी है. साथ ही इसके सफल संचालन हेतु स्वस्थ विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर प्रखंड अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्र एवं विद्यालय में प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.
उपायुक्त द्वारा सभी स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया गया, कि रूलर तथा अर्बन एरिया में घर- घर जा कर ऐसे रोगियों की पहचान करें एवं इसकी जानकारी विभाग को दे. जिससे उनका इलाज कर उन्हें पूर्ण रूप से ठीक किया जा सके. ज्ञात हो कि इसके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रखंड स्तर पर समिति सदस्य का भी गठन किया गया है. जिनके द्वारा लोगो के बीच जागरूकता फैला कर इसके बचाव हेतु कार्य किया जा रहा है, जिससे प्रखंड अंतर्गत घर- घर जा कर ऐसे रोगियों को चिन्हित कर उन्हें सही इलाज द्वारा उनमें सुधार लाया जाय.
उपायुक्त द्वारा अपील किया गया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाएं इसके तहत स्कूल स्तर पर, कार्यालय स्तर पर तथा अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को वैक्सीन लगाएं. इस दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर पर कोविड-19 टेस्ट में बढ़ोतरी लाने का भी निर्देश दिया. जिसके लिए सभी बीईओ को एमओआईसी से आपसी तालमेल स्थापित कर स्कूल में कैंप लगा कर सभी बच्चों का तिथि निर्धारित कर कोविड टेस्ट एवं टीकाकरण कराने का निर्देश दिया.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन