सरायकेला: समाहरणालय परिसर से बुधवार को उपायुक्त अरवा राजकमल ने परिवार स्वास्थ्य मेला प्रचार- प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दंपति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई तक आयोजित किया जाना है.
उक्त आलोक में प्रचार रथ के माध्यम से नियमित रूट चार्ट के अनुसार प्रचार- प्रसार के माध्यम से आम जनमानस को परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा. साथ ही प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को जानकारी दिया जाएगा. दंपति संपर्क पखवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई के दौरान जिला अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पर महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी की सुविधा उपलब्ध किया जा रहा है.
उपायुक्त ने की अपील
उपायुक्त ने जिलेवासियो से अपील करते हुए कहा है कि परिवार नियोजन हेतु चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें, क्षेत्र में दीदियों द्वारा डोर टू डोर भर्मण कर महिलाओ एवं युवा परिवार को परिवार नियोजन के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी देकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करेंगी. उनहोने जनमानस से अनुरोध किया कि सभी लोग दीदियो का सयोग करें ताकि इस अभियान को सफल बनाया जा सके.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन