सरायकेला: रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को सरायकेला एसडीओ रामकृष्ण कुमार ने मेला कमेटी के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर चर्चा की. एवं जरूरी दिशा- निर्देश दिए. इस दौरान सरायकेला नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आरपी गुप्ता, मेला कमेटी के अध्यक्ष नगर पंचायत के उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनन्द आचार्य उर्फ टुलु सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे.
बैठक में रथ यात्रा और मेला के सफल संचालन को लेकर मुख्य रूप से सरायकेला थाना के सामने रखे गए वाहनों को अन्यत्र स्थानांतरित करने, बिजली विभाग के सभी पदाधिकारियों का मोबाइल 24 घंटा ऑन रखने, नगर के सभी ट्रांसफार्मरों को 1 जुलाई से 48 घंटे पहले दुरुस्त करने, रथ के मौसी बाड़ी पहुंचने के उपरांत 1 घंटे के अंदर विद्युत आपूर्ति बहाल करने, नगर पंचायत पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया, कि नगर पंचायत क्षेत्र में जहां कहीं भी कचरों का जमाव है, उसे हटाते हुए वहां ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने एवं अस्थायी शौचालय लगाया जाए, ताकि लोग जहां- तहां शौच के लिए न जाएं. आपातकाल स्थिति के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक हेल्पलाइन मोबाइल नंबर जारी करने तथा ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए. गए गैरेज चौक से किसी भी बड़े वाहन को राजनगर रोड की ओर जाने नहीं देने एवं जेआरडीसीएल को बंद पड़े स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया.