सरायकेला: बुधवार को जिला सांख्यिकी कार्यालय सरायकेला में सांख्यिकी के जनक प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जयंती पर राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस का आयोजन हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत पीसी महालनोबिस के चित्र पर माल्यापर्ण कर की गई. कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में भूतपूर्व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी पीटर होरो उपस्थित हुए,
मुख्य अतिथि का जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सरवर ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया.अपने संबोधन में पीटर होरो ने सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए अपने विचार रखे. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी फैजान सरवर ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे और सांख्यिकीय आंकड़ों की उपयोगिता , उसकी विविधताओं एवं देश के विकास में उसके योगदान पर विस्तृत चर्चा की. अपने व्यक्तव्य में गम्हरिया प्रखण्ड के प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक श्री दयानंद प्रसाद ने सांख्यिकी संबंधी अपने अनुभव को साझा करते हुए सांख्यिकी में पी सी महालनोबिस के योगदान पर चर्चा की. कार्यक्रम के संयोजक कनीय सांख्यिकी सहायक गंगा सागर दास ने सांख्यिकी कार्यों से जुड़े आगत सभी प्रभारी सांख्यिकी पर्यवेक्षकों से सांख्यिकी प्रतिवेदनों को ससमय प्रेषित करने हेतु अनुरोध किया. बरुण कुमार ओझा ने प्रशांत चंद्र महालनोबिस के जीवन वृत पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन रोहित कुमार मोदक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन राघव कुमार झा ने किया.