आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 20 स्थित अलकतरा ड्रम बस्ती में गंदगी के अंबार की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह की पहल पर मंगलवार को बृहद सफाई अभियान की शुरुआत की गई.
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि बस्ती वासियों ने उनसे गंदगी से निजात दिलाने की मांग की थी. जिसके बाद उन्होंने सिटी मैनेजर और अपर नगर आयुक्त से संपर्क कर एक टीम भेज उक्त बस्ती में साफ- सफाई कराने की मांग की. जिसे तत्काल अपर नगर आयुक्त ने उपलब्ध कराते हुए कहा तब तक बस्ती में सफाई अभियान चलाएं जब तक बस्ती से गंदगी पूरी तरह से साफ नहीं हो जाए.
देखें गंदगी का ढेर
विज्ञापन
बता दें कि अलकतरा ड्रम बस्ती में पिछले कई महीनों से साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ था. इसको लेकर स्थानीय बस्ती वासियों ने कई बार पार्षद से फरियाद लगाई थी. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. बजबजाती गंदगी और बदबू से लोगों का जीना हराम हो गया है. बावजूद इसके किसी तरह की कार्यवाई नहीं होता देख बस्ती वासियों ने सपुरेंद्र नारायण सिंह से फरियाद लगाई. पुरेंद्र ने तत्काल संज्ञान लिया और बृहद सफाई अभियान की शुरुआत हो गई. इसको लेकर बस्ती वासियों ने पुरेंद्र के प्रति आभार जताया.
देखें नगर निगम का बृहत् सफाई अभियान
Exploring world
विज्ञापन