सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में जून माह का सामान्य वर्षापात 122. 8 मिमी है, जबकि मानसून की दस्तक से पूर्व 27 जून तक 127. 3 मिमी बारिश हुई है. अगले 6 दिनों में और बारिश की संभावना है. किसान धान के खेती में जुट गए है.
इस प्रकार जिले में अब तक खेती के लिए शुरुआत अच्छी रही है. जानकारी हो कि जिले में जून माह के दूसरे सप्ताह के अंदर मानसून का प्रवेश होता रहा है. इस बार मानसून की धीमी रफ्तार से कृषि कार्य पिछड़ गया है, परंतु पिछले कुछ दिनों से हो रही छिटपुट बारिश से किसानों के चेहरे खिले हैं और कृषि कार्य शुरू हो गया है. इस वर्ष 15 जून को जिले में औसत 14.0 मिमी बारिश हुई. इसी प्रकार 16 जून को 3.4 मिमी, 17 को 0, 18 जून को 13.5 मिमी, 19 को 30.6 मिमी, 20 को 3.7 मिमी बारिश हुई, जबकि 21 जून को जिले में बारिश नहीं हुई. 22 जून को 29.4 मिमी, 23 जून को 4.7 मिमी तथा 24 जून को जिले में 26.5 मिमी बारिश हुई। जिले में अब तक जून के महीने में 127.3 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य वर्षापात से 5 मिमी अधिक है. 27 जून तक जिले के सरायकेला प्रखंड में 130.2 मिमीर, खरसावां में 83.2 मिमी, कुचाई में 108.6 मिमी, गम्हरिया प्रखंड में 154.0 मिमी, राजनगर प्रखंड में 121.6 मिमी, चांडिल प्रखंड में 162,0 मिमी, नीमडीह में 139.4 मिमी, ईचागढ़ में सर्वाधिक 163.0 मिमी तथा कुकड़ू प्रखंड में 83.8 मिमीर बारिश हुई. किसानों की मानें तो अगर इसी तरह बारिश होती रही तो जिले में खरीफ फसल अच्छी होगी. कृषि कार्य कुछ पिछड़ गया है, परंतु समय पर बारिश होती रही तो फसल का उत्पादन संतोषजनक रहने की संभावना है.