खरसावां: श्री झारखंड सीमेंट लिमिटेड खरसावां द्वारा नमन परियोजना के तहत शहीद सिपाही किशन कुमार दुबे की माता जगमाया देवी को घर बनाने के लिए 392 सीमेंट की बोरियां दी गई हैं.
कांस्टेबल किशन कुमार दुबे तलाशी टीम का हिस्सा थे, जो मणिपुर के जेनजांग जिले के घने जंगल में आतंकवादी के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे.
विगत 9 जुलाई 2015 को लगभग 3:15 बजे, कश्मीर घाटी में भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के एफडीएल करम में तैनात किया गया था. पाकिस्तानी सेना द्वारा अकारण फायरिंग के कारण किशन कुमार दुबे के सिर पर गोली लगी थी. कॉन्स्टेबल किशन कुमार दुबे को तुरंत चिकित्सा के लिए सेना अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से वे घायल हो गए और ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए. शहीद किशन कुमार दुबे कीताडीह, पूर्वी सिंहभूम के निवासी थे.
शहीद की माता ने श्री सीमेंट लिमिटेड खरसावां से सीमेंट प्राप्त किया. मौके पर श्री झारखंड सीमेंट कंपनी के डीजीएम पीएंडए रमाकांत सिंह ने दस्तावेज सौंपे और यह भी बताया कि श्री सीमेंट लिमिटेड हमारी सीएसआर गतिविधि के माध्यम से समाज की मदद के लिए हमेशा तैयार है. नमन 1 जनवरी 1999 से 1 जनवरी 2019 के बीच युद्ध में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए श्री सीमेंट लिमिटेड की एक पहल है. एससीएल उनके घर बनाने के लिए मुफ्त सीमेंट प्रदान करता है.
कंपनी प्रबंधक बीके त्रिपाठी ने कहा कि श्री सीमेंट लिमिटेड ग्रामीण विकास के लिए लगातार काम कर रहा है, और समाज के उत्थान के लिए विभिन्न सीएसआर गतिविधियों की शुरुआत भी कर रहा है. इस दौरान मुख्य रूप से रमाकांत सिंह, बद्रीनाथ डे आदि उपस्थित थे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन