पोटका: खनिज लेकर चलने वाले वाहनों में बढ़ा हुआ डाला के कारण क्षमता से ज्यादा वाहन में लोडिंग किया जाता है, साथ ही ओवरलोडिंग की वजह से भी खनिज सड़क में गिरने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. वहीं हाल ही में डीटीओ दिनेश रंजन ने बताया कि हाईवा आदि वाहनों में मापदंड के अनुसार डाला ज्यादा बड़ा पाया जाता है तो उन वाहनों पर बढ़ा डाला का भी फाइन वसूला जाएगा.
उन्होंने कहा कि मेरे निर्देश के बाद भी अब तक बढ़ा हुआ डाला हटाया नहीं गया है. पोटका में अधिकांश हाईवा में वाहन मालिकों द्वारा बढ़ा डाला कर क्षमता से ज्यादा लोडिंग किया जाता है. जिससे दुर्घटना की संभावना भी ज्यादा रहती है. वहीं सड़क पर खनिज गिरने से दुर्घटना घटित होती रहती है. ऐसी स्थिति में युद्ध स्तर पर परिवहन विभाग द्वारा छापामारी कर डाला को हटाया जाएगा, जिससे सड़कों की आयु लंबी हो सके. ओवरलोडिंग की वजह से बहुत जल्दी सड़कें खराब हो जाती है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
डीटीओ दिनेश रंजन ने कहा कि बढ़ा हुआ डाला को हटाने के लिए विशेष अभियान नहीं चलाया जाएगा मगर यदि बढ़ा हुआ डाला पकड़ा जाता है. तो उस पर बढ़ा हुआ डाला का भी फाइन वसूला जाएगा.