सरायकेला: ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीवाईओ) सरायकेला जिला कमेटी के बैनर तले गैरेज चौक सरायकेला से पुराना बस स्टैंड होते हुए सरायकेला कोर्ट मोड़ तक रैली निकाली गयी. इसके बाद डीसी ऑफिस पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग करते हुए सीएम हेमंत सोरेन के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि युवा वर्ग आज बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहा है. तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे झारखंड के युवा अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं. पूरे झारखंड में बेरोजगारों की स्थिति दयनीय है. लाखों की तदाद में छात्र-नौजवान प्रत्येक वर्ष तरह-तरह की डिग्री और योग्यता हासिल कर विभिन्न शिक्षण संस्थानों से एक सुनहरे सपनों को लेकर निकल रहे हैं. वे लोग बैंक, रेलवे, जेपीएससी, जेटेट आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं. इसके बावजूद निराश होना पड़ रहा है. ज्ञापन में कहा गया है कि युवा रोजगारपरक परीक्षाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, पदों में कटौती, ठेकेदारी प्रथा आदि विभिन्न समस्याओं से युवा जूझ रहे हैं. केंद्र सरकार रोजगार देने के नाम पर अग्निपथ योजना लाई, जिसमें केवल 4 साल की नौकरी देगी. ना तो पेंशन का लाभ मिलेगा ना ग्रेच्युटी का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार ने भी हर साल 5 लाख नौकरी देने और सभी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने का वादा किया था, वह भी अभी तक अधूरा है. नौजवान हताश होकर और उम्र सीमा खत्म होने के चलते पारिवारिक दायित्व को ना संभाल पाने के चलते आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं. ज्ञापन में सभी बेरोजगार युवाओं को रोजगार की गारंटी देने, राज्य के सभी विभागों में खाली पड़े पदों को अविलंब भरने, रोजगार के अधिकार को मौलिक अधिकार का दर्जा देने, सार्वजनिक क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने, ठेका प्रथा समाप्त कर सभी पदों को स्थाई करने, राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू करने, महिला उत्पीड़न के अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की गयी है. कार्यक्रम में सरायकेला जिला सचिव देवा मुखी ने कहा कि युवाओं को एकजुट होना होगा और समस्याओं के खिलाफ जोरदार आंदोलन करना होगा. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उदय तंतुबाई, एमपी सरदार, विजय राज, सुलोचना मार्डी, रंजीत कुमार, राजू कुमार, प्रकाश महतो आदि सैकड़ों युवा उपस्थित थे.