खरसावां: झारखंड स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा वीर बुधु भगत एक्वेटिक स्टेडियम होटवार रांची में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय सब जूनियर एवं जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो कांस्य पदक हासिल कर सरायकेला- खरसावां की टीम ने 4 पदकों के साथ अपने अभियान का समापन किया.

सीमित संसाधनों के बावजूद पूर्वी सिंहभूम के टाटा स्टील, रांची, बोकारो जैसे जिले के तैराकों को कड़ी टक्कर देते हुए जिले के खिलाड़ियों ने एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रोंज मेडल प्राप्त किए. इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन 50 मीटर फ्रीस्टाइल की बालिका वर्ग में नमिता नायक जबकि बालक वर्ग में अरीत दत्ता ने कांस्य पदक हासिल किया. जिले के तैराकों के लिए स्विमिंग पूल न होने के वावजूद नदी- नालों में प्रैक्टिस कर यह उपलब्धि हासिल करने पर जिला स्विमिंग एसोसिएशन ने हर्ष प्रकट किया है. एसोसिएशन ने टीम के प्रशिक्षक सुदामा सिंहदेव एवं मैनेजर धनंजय कालिंदी को भी बधाई दी है.

Exploring world