आदित्यपुर: शनिवार को आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र एसिया भवन में काला दिवस के अवसर पर सरायकेला- खरसावां भाजपा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. बता दें कि
आज के दिन ही साल 1975 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली तत्कालीन कांग्रेस की सरकार ने पूरे देश में इमरजेंसी लगा दी थी.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहे. सबसे पहले इमरजेंसी के दौरान जेल गए भाजपा नेता सह आदित्यपुर नगर निगम के महापौर बिनोद श्रीवास्तव और भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएन सिंह को मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और मंचासिन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. आदित्यपुर मंडल अध्यक्ष बिरेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया, तत्पश्चात सिमडेगा के प्रभारी भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह और भाजपा नेता गणेश माहली ने अपने विचार रहे, जिला के संगठन प्रभारी जेबी तुबिद ने अपने संबोधन में कहा कि उस दौरान मैं पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था. उसी दौरान जेपी ने हम छात्रों को संबोधित किया था. पटना में हमने सरकारी ज्यादतियों को देखा था. हमारे एक साथी को सरकार द्वारा जबरन नसबंदी तक कर दी गई थी. अपने संबोधन में आरएसएस के इंद्रदेव जी ने कहा उस वक्त मैं एक छात्र था. मैंने कइयों को गोली लगते हुए देखा, लेकिन मीडिया में केवल 3 लोगो को मृत दिखाया गया.
इमरजेंसी के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए बिनोद श्रीवास्तव ने कहा जमशेदपुर के साकची के बसंत टाकीज गोलचक्कर पर सरकार ने गोली चलाकर तीन छात्रों को मार डाला फिर गिरफ्तारियां शुरू हो गई. स्वर्गीय दीनानाथ पांडे, रघुवर दास और अन्य आंदोलनकारियों के साथ मुझे भी गया सेंट्रल जेल जाना पड़ा. कुल 18 महीना तक हमे जेल में रहना पड़ा था. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि विद्युत वरण महतो ने अपने संबोधन में कहा कि वो बेहद कठिन दिन थे, आंदोलनकारियों के साथ बेहद ज्यादतियां की गई थी. इंदिरा गांधी ने अपने निजी स्वार्थ की खातिर इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र की हत्या की. उसके बाद के चुनाव में जनता दल को विजय मिली और इंदिरा गांधी की हार हुई थी.
आज मोदी जी सबका साथ सबका विश्वास के साथ देश चला रहे हैं. भ्रष्टाचार की वजह से इमरजेंसी लगा था, लेकिन भाजपा सरकार पर आज तक कोई आरोप नही लगा. आज अंत्योदय का सपना साकार हो रहा है, एक आदिवासी महिला राष्ट्रपति बनने वाली है. मंच का संचालन जिला महामंत्री राकेश सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन मधु गोराई ने किया,
कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष विजय महतो, सरायकेला नगर परिषद की अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, मुजाहिद खान, मनोज तिवारी, राकेश मिश्रा, संजय सरदार, दुलाल स्वांसी, ललन शुक्ला, कृष्णा प्रधान, लक्ष्मण राय, चामी मुर्मू, उषा पांडे, भोगेंद्र झा, अजय सिंह, गम्हारिया के मंडल अध्यक्ष अमित सिंहदेव, कृष्णा प्रधान, विद्यासागर दुबे, कुमुद रंजन, गुरजीत सिंह, अशोक सिंह, नीरू सिंह, सुपाल झा, मोनिका घोष, सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.