आदित्यपुर: क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर जिले के एसपी ने नए थाना प्रभारी राजन कुमार को कमान सौंपी है. राजन कुमार ने थाने की कमान संभालते ही अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. थाना प्रभारी थाने में कम सड़कों, गलियों और नुक्कड़ों पर पेट्रोलिंग करते ज्यादा नजर आ रहे हैं.
वैसे अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर उन्हें अतिरिक्त पुलिस उपलब्ध कराए गए हैं. जिसका असर दिखने लगा है मगर थानेदार हर कदम फूंक फूंक कर रख रहे हैं. यही कारण है कि थाना प्रभारी हर दिन अपने जवानों की क्लास लगाते हैं और उन्हें जरूरी दिशा- निर्देश जारी करते हैं ताकि जवानों से ऐसी गलती ना हो जाए जिसका जवाब वरीय पदाधिकारियों को देना मुश्किल हो जाए.
देखिये थाना प्रभारी की क्लास
विज्ञापन
वही इस संबंध में थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया पुलिस कर्मी भी आम इंसान होते हैं. पुलिस का खौफ अपराधियों में होना चाहिए आम नागरिकों में नहीं. उन्हें जिस उद्देश्य से थाने की जिम्मेदारी मिली है उसका वे पालन कर रहे हैं. जवानों से कोई गलती ना हो इसको लेकर उन्हें जरूरी दिशा- निर्देश दिए जाते हैं, ताकि सख्ती का खामियाजा आम लोगों को न भुगतना पड़े. थाना प्रभारी ने आम लोगों से भयमुक्त होकर सड़कों पर निकलने की अपील की. वही अपराधियों को उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा अपराधी या तो इलाका छोड़ दें या मुख्यधारा में रहे. उन्होंने आम लोगों से बेखौफ होकर अपनी समस्या रखने की अपील की, ताकि कोई भी फरियादी थाना से निराश होकर ना लौटे. उन्होंने बताया कि जिले के एसपी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. जब तक रहूंगा तब तक अक्षरश से पालन करूंगा.
बाईट
राजन कुमार- थाना प्रभारी आदित्यपुर
Exploring world
विज्ञापन