गया: बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के निर्णय के समर्थन में शनिवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य आभार यात्रा निकाली. यह आभार यात्रा शहर के गांधी मैदान से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहों से होते हुए टावर चौक तक पहुंची.
जहां कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को खिलाया और खुशी मनाई. आभार यात्रा के दौरान कार्यकर्ता गाजे- बाजे के साथ नाचते- गाते चल रहे थे. साथ ही सरकार के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आए. आभार यात्रा में विभिन्न संगठनों की महिलाएं भी शामिल थी.
video
इस मौके पर जदयू महानगर अध्यक्ष राज कुमार बरनवाल उर्फ राजू बरनवाल ने कहा कि नीतीश सरकार ने जातीय जनगणना कराने का जो निर्णय लिया है. उसका हमलोग जोरदार समर्थन करते हैं. वर्ष 1931 के बाद से जातीय जनगणना नहीं हुई है. लेकिन नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए जातीय जनगणना कराने का निर्णय लिया है. यही वजह है कि इस फैसले के समर्थन में आज हमलोगों ने शहर में आभार यात्रा निकाली है, जो विभिन्न सड़क मार्गो से होते हुए टावर चौक तक पहुंची है. इस दौरान हमलोगों ने केक काटकर कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य लोगों को खिलाया है और उनके बीच मिठाइयां भी बांटी हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की ओर अग्रसर है. सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के सभी लोगों को मिल रहा है. जातीय जनगणना सभी वर्गों के लिए हितकारी साबित होगा.
इस मौके पर गया के सांसद विजय कुमार मांझी, जदयू जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद, वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, पुष्पेंदु पुष्प, विनोद कुमार, प्रवक्ता श्रीकांत प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद मनोरमा देवी, गोपाल प्रसाद सहित कई कार्यकर्ता, नेता व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.
बाइट
राजू बरनवाल (महानगर अध्यक्ष- जदयू गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट