आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज तीन के प्लाट नम्बर C- 35 स्थित परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P Co.) में शुक्रवार को जीएसटी (GST) विभाग ने दबिश दी है. जिसके बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मचा हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार जीएसटी की चार सदस्यीय टीम शुक्रवार सुबह से ही कंपनी में सर्वे कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों के हेराफेरी की शिकायत के बाद जीएसटी विभाग ने यहां दबिश दी और जांच में जुट गई है. हालांकि इस संबंध में कंपनी की ओर से कुछ भी बताने से फिलहाल इंकार किया गया है. वहीं जीएसटी विभाग का सर्वे अभी भी जारी है.
कंपनी की बुनियाद में ही भ्रष्टाचार
दरअसल परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी का वजूद ही भ्रष्टाचार पर टिका है. मूल रूप से उक्त भूखंड Zinco India के नाम से जियाडा (JIADA) में निबंधित है ZINCO INDIA की पार्टनर आशा अग्रवाल ने सिद्धी सिंह को साल 2009 में कंपनी बेच दिया था. मगर आशा अग्रवाल और जियाडा के मिलीभगत से अनुशील वासुदेव ने अपने पार्टनर शाहनवाज अहमद के साथ उक्त भूखंड पर कब्जा जमा लिया और पार्टनरशिप कंपनी परफेक्ट टूलिंग एंड पैकेजिंग कंपनी (PT&P co.) खोल दिया. यह मामला हाईकोर्ट में लंबित है. कंपनी में बिजली कनेक्शन अभी भी विनय सिंह के नाम से है विनय सिंह सिद्धि सिंह के पति हैं. कुल मिलाकर कंपनी में करीब 5 करोड़ से ज्यादा का घोटाला बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि हम नहीं करते हैं. विभाग सर्वे में जुटी हुई है.
video