सरायकेला: जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोसोमोली के गौरव महतो ने 426 अंक यानी 85.20 फीसद लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. बता दें कि गौरव जन्मजात दिव्यांग है. वह एक निर्धन परिवार में पाला बढ़ा है, और अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है.
बताया जा रहा है कि उसकी मां की दिमागी हालत भी ठीक नहीं है और उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी करते है. हर रोज अलग- अलग घर में काम करते है. गौरव आगे कॉमर्स सब्जेक्ट लेकर पढ़ना चाहता है और बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने का सपना है. गौरव अपनी कामयाबी का श्रेय अपने मामा और अपने ट्यूशन टीचर संजय महतो को दिया है. वहीं इस कामयाबी को देखते हुए राजनगर भाषा खतियान संघर्ष समिति के कोर कमेटी द्वारा गौरव महतो को गुरुवार सम्मानित किया गया. जिसमें मुख्य रूप से उपमुखिया प्रभांशु महतो , बलराम महतो, संजय महतो, देवराज महतो, इंद्रजीत महतो, कादरू महतो, सशधर महतो आदि लोग उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन