राजनगर: रजनगर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम छेलकनी निवासी कुशध्वर्ज पति एवं माधुरी पति के पुत्र अनुभव पति ने जैक बोर्ड मैट्रिक में 473 अंक प्राप्त कर जिले में छठा टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया. अनुभव को हिंदी में 92 अंक,अंग्रेजी में 94 , गणित में 97 , विज्ञान में 96, सामाजिक विज्ञान में 94 , संस्कृत में 78 अंक हासिल हुआ है.
वह सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला का छात्र है. उनका लक्ष्य आगे चलकर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है. अनुभव पति राजनगर प्रखंड के डूमरडीहा पंचायत अंतर्गत छेलकानी ग्राम के रहने वाले हैं. उनके पिता कुशध्वर्ज पति पुजारी हैं तथा माता माधुरी पति गृहणी हैं अनुभव पति ने सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षक एवं माता -पिता, दादा- दादी को दिया. एक कलाकार चित्रकार भी है. विद्यालय के अध्यक्ष सिद्धांर्थ सिंहदेव ,सचिव- रामनाथ आचार्य , प्रचार्य- पार्थसारथी अचार्य ,उप प्रचार्य -तुषार कांत पति तथा शिक्षकगणों ने अनुभव पति को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.