जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत जेल चौक के पास चोरी कर रहे एक युवक को गुरुवार को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया, जबकि तीन युवक फरार होने में कामयाब हो गए. पकड़े गए युवक के पास से लोगों ने चोरी का सामान और धारदार हथियार बरामद किया है.
पकड़ा गया युवक खुद को आम बागान का रहने वाला बता रहा है. वह अपना नाम कभी बाबू बताता है, तो कभी फैजान बता रहा है. लोगों का कहना है कि युवक अपना सही नाम पता नहीं बता रहा है. इलाके के लोगों ने बताया कि वहां आए दिन युवक आ कर चोरी करते हैं. कभी पानी का पाइप तोड़ कर उठा ले जाते हैं तो कभी सिक्योरिटी का पाइप व अन्य सामान उठा ले जाते हैं. इलाके में काम चल रहा है. काफी सामान रखा होता है. उसे उठा ले जाते हैं. लोगों का कहना है कि यह नशेड़ी युवक हैं और चोरी का सामान बेचकर नशा करते हैं. लोगों ने बताया कि यह लोग यहां से साइकिल भी चोरी कर ले जाते हैं. तीन- चार दिन से यह लोग इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को एक घर में चारों युवक पीछे से घुसे थे और पाइप और अन्य सामान चोरी कर रहे थे. तभी किसी ने उन्हें देख लिया. दौड़ाया तो तीन युवक भाग गए. एक पकड़ा गया. लोगों ने घटना की सूचना साकची थाना पुलिस को दी और पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है.
विज्ञापन
विज्ञापन