ईचागढ़: प्रखंड क्षेत्र के सालुकडीह गांव की रामदुलारी महतो ने अपना परचम पूरे प्रदेश में लहराया है. ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के एक सुदुर ग्रामीण क्षेत्र जहां से जैक द्वारा आयोजित मैट्रीक परीक्षा में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में 10 वां स्थान हासिल किया है.
रामदुलारी महतो वर्तमान में रांची जिला के एससीपी बालिका आवासीय विद्यालय बुंडू से पढ़ाई कर रही है. रामदुलारी महतो के पिता दिनेश महतो एक किसान हैं, खेती कर अपना परिवार चलाते हैं तथा बच्चों का भविष्य को संवारने का भी काम करते हैं.
रामदुलारी महतो ने बताया कि वह आगे की पढ़ाई इंदिरा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय हजारीबाग से करना चाहती है. उन्होंने बताया कि आगे वह पढ़ कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है. रामदुलारी महतो को गणित में 100 अंक, विज्ञान में 98 अंक, अंग्रेजी में 96 अंक, हिन्दी में 95 अंक तथा सामाजिक विज्ञान में 87 अंक प्राप्त हुआ है. उसकी सफलता से परिजन काफी खुश हैं.
वहीं दूसरी ओर सराईकेला जिला में टॉप पांच में भी सालुकडीह गांव की नाम को माधुरी महतो ने नाम रोशन किया है. माधुरी महतो जो अनुग्रह नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय पिलीद ईचागढ़ की छात्रा है. उसके पिताजी भी एक खेतीहर किसान हैं. सालों भर खेती के काम में व्यस्त रहते हैं. वहीं दोनों की सफलता पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो ने कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी कम नहीं है. अभी ग्रामीण क्षेत्र का माहौल बदल गया है. बच्चों में कंपीटीशन की भावना जग गयी है. सभी दिन रात मेहनत करके आगे बड़ रहे हैं. उन्होंने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं दी.