सरायकेला: गम्हरिया के बी रामकृष्णा अपने पति को पाने के लिए दर- दर भटक रहा है. दो वर्ष का बेटा व पांच माह की गर्भवती पत्नी को ससुर द्वारा एक साजिश के तहत मायके बुला कर बंधक बना कर रखा गया है और अब पत्नी ललिता भी अपने पिता के झांसे में आकर बी रामकृष्णा को पति मानने से इंकार कर रही है.
बी रामकृषणा ने अपनी पत्नी और बेटे को पाने के लिए न्यायालय में अर्जी लगाई है. बी रामकृष्णा अपनी पत्नी ललिता व दो वर्षीय बेटा को वापस अपने पास रखने के लिए तैयार है. लेकिन उसे पत्नी से किसी प्रकार की बातचीत करने नही दिया जा रहा है. बी रामकृषणा बुधवार को सरायकेला कोर्ट पहुंचे. मगर उनकी पत्नी कोर्ट के समक्ष उपस्थित नहीं हुई.
क्या है मामला
गम्हरिया के टिस्को कॉम्पलेक्स निवासी बी रामकृष्ण शर्मा व चांडिल घोड़ानेगी निवासी देवेन्द्र नाथ महतो के पुत्री ललिता महतो के बीच अंतरजातीय प्रेम विवाह के चार साल बाद उनके ससुर यानि लड़की के पिता द्वारा उनके पत्नी व दो वर्षीय बेटा को पांच माह पूर्व घर बुला लाने के बाद वापस नही छोड़ रहे है. जिससे भुक्तभोगी गम्हरिया के टिस्को कॉम्पलेक्स निवासी बी रामाकृष्ण शर्मा ने गम्हरिया व चांडिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया गया पीड़ित के ससुर देवेन्द्रनाथ महतो ने उसकी पत्नी ललिता महतो व दो वर्षीय बेटा को अगवा कर दामाद बी रामाकृष्णा शर्मा को जान से मारने की धमकी दे रहा है, जबकि पीड़ित शर्मा अपने बेटा व पत्नी को वापस चाहता है. जानकारी देते हुए बी रामकृष्ण शर्मा ने बताया उन्होंने ललिता महतो से 21 जुलाई 2017 को राम मंदिर बिष्टुपुर में अंतरजातीय प्रेम विवाह किया. इसके बाद 15 जुलाई 2019 को एक पुत्र का जन्म हुआ. वर्ष 2017 से 2019 तक गम्हरिया स्थित आवास पर रहे इस दौरान पत्नी की बहन अंबावती महतो व उसके पति राजेश महतो एवं ममेरा भाई दीपक महतो का उनके घर पर आना जाना लगा रहा. वर्ष 2019 के बाद ये दोनो विशाखापट्टनम चले गए. इसके बाद 7 मई 2021 को पत्नी ललिता महतो के पिता देवेन्द्र नाथ महतो ने षडयंत्र के तहत ललिता महतो को वापस घोड़ानेगी बुला लिया. जिसके बाद पिता द्वारा ही कराए गए टिकट पर पत्नी अपने दो वर्षीय पुत्र को लेकर वापस घोड़ानेगी आ गई. उस समय उसकी पत्नी दो माह की गर्भवती थी. इसके बाद उनकी पत्नी अभी तक वापस नही आयी. फोन करने पर ससुर व ममेरा साला द्वारा गाली देते हुए हत्या करने की धमकी दी जाती है. बताया गया ललिता महतो अपने पति बी रामकृष्णा शर्मा से शादी से पहले व शादी के बाद उसके गम्हरिया में 80 लाख का घर व जमीन एवं कदमा में 40 लाख का घर अपने नाम पर करवा चुकी है. पति को शंका है उसकी पत्नी को ससुर ने बहला फुसला कर अपने कब्जे में रखा और अब उसकी दूसरी शादी भी करवा दी गयी है, या किसी अन्य के साथ रिलेशनशिप में है जो कानूनन जुर्म है. बताया गया उनके दो वर्षीय पुत्र का हत्या कर दिया गया है, और उनकी पत्नी का गर्भपात करवा दिया गया है. जिसका साक्ष्य उसके पास है. पत्नी द्वारा दो माह के बच्चे का कराए गए ऑबर्शन के बाद मृत बच्चे की फोटो पति के पास है.
बाईट
बी रामकृषणा शर्मा
मामले पर सिविल कोर्ट की महिला अधिवक्ता अमृता कुमारी ने कहा अंतरजातीय प्रेम विवाह के पश्चात दोनो के बीच तलाक नही हुआ है. ऐसे में लड़की का किसी दूसरे जगह शादी होना या कराना जुर्म है. लड़की पहले शादी से इनकार कर रही है जबकि शादी का सारा डॉक्यूमेंट कोर्ट में जमा किया जा चुका है. लंबे समय तक ललिता का बी रामकृष्णा शर्मा के साथ पति- पत्नी के रुप में रहने का पूरा साक्ष्य कोर्ट में जमा किया गया है.