आदित्यपुर: आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है. इसको लेकर कांग्रेस के जोनल प्रवक्ता सह जिला 20 सूत्री सदस्य सुरेशधारी ने कड़ी आपत्ति जताई है. सुरेशधारी ने बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं पाया, कि दो- दो बार संवेदक को एक्सटेंशन दिए जाने के बाद भी उन्हें ऐसा नहीं लग रहा है, कि इस साल भी रेलवे स्टेशन बनकर तैयार हो जाएगा.
इतना ही नहीं सुरेशधारी ने उनकी मांग पर यात्रियों की सुविधा के लिए निर्मित शौचालय बंद पड़े होने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने बताया कि पिछली बार जब डीआरएम ने आदित्यपुर रेलवे स्टेशन का दौरा किया था, उस वक्त यात्रियों की सुविधा के लिए शौचालय निर्माण की मांग की थी. जिसके बाद डीआरएम ने तत्काल अधिकारियों को शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया था. डीआरएम के निर्देश के आलोक में शौचालय निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है, मगर आम यात्रियों के लिए शौचालय के द्वार अभी बंद है. उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन से शौचालय खोले जाने की मांग की. इसके अलावा कोरोना काल के दौरान आदित्यपुर रेलवे स्टेशन में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस एवं टाटा- छपरा कटिहार एक्सप्रेस के पुनः ठहराव की मांग की है. उन्होंने चेतावनी दिया है कि इस महीने के अंत तक यदि उक्त दोनों ट्रेनों का ठहराव पुनः आदित्यपुर रेलवे स्टेशन से नहीं हुआ तो जुलाई महीने में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.