सरायकेला: थाना अंतर्गत चाडरी के समीप अज्ञात अपराधियों ने बाईक संख्या JH05 CZ- 8218 सवार युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कंधे में लगी है. गोली लगने के बाद युवक बाइक छोड़कर पैदल ही भागने लगा, जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक सरायकेला की ओर से आ रहा था. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए बैठे अपराधियों ने चाडरी के समीप उसे गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
घायल का नाम करीम खान बताया जा रहा है. करीम कपाली में रहता है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद भाग रहे युवक को सरायकेला से लौटने के क्रम में जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश एवं अंबिका चरण पाणी ने घायल अवस्था में देखा जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल भिजवाया.
पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है.
देखें video