रांची: झारखंड की पूर्व राज्यपाल और ओड़िशा निवासी द्रौपदी मुर्मू को भाजपा ने एनडीए का साझा उम्मीदवार घोषित कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उनको राष्ट्रपति के नाम की घोषणा कर दी. यूपीए की ओर से विपक्ष का साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को घोषित करने के बाद द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित कर दिया.
वे झारखंड में बतौर राज्यपाल करीब छह साल तक रह चुकी है. इससे पहले वर्ष 2000 से 2004 तक ओड़िशा विधानसभा में रायरंगपुर से विधायक और राज्य सरकार में मंत्री रही थी. वो पहली ओड़िया नेता हैं, जिन्हें किसी भारतीय राज्य की राज्यपाल नियुक्त किया गया था. इसके बाद अब उनको राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाया यगा है. वो भाजपा और बीजू जनता दल की गठबंधन की सरकार में 6 मार्च 2000 से 6 अगस्त 2002 तक वाणिज्य और परिवहन के लिए स्वतंत्र प्रभार की राज्य मंत्री और 6 अगस्त 2002 से 16 मई 2004 तक मतस्य पालन और पशुपालन संसाधन विकास मंत्री रही है वे पहली महिला थी, जिनको झारखंड का राज्यपाल बनाया गया था. वे रमादेवी महिला महाविद्यालय से जुड़ी रही है और साफ सुथरी छवि की उम्मीदवार रही है. द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि भाजपा और एनडीए के पास सारे आंकड़े मौजूद है और आदिवासी चेहरा है.
विज्ञापन
विज्ञापन