राजनगर: जैक द्वारा मंगलवार को मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. राजनगर के कोल्हान इंटर कॉलेज चालियामा डैम के विधार्थी अमीर कुमार डोगरा ने 455 प्राप्त कर सरायकेला- खरसावां जिला थर्ड टाॅपर बनने का गौरव हासिल किया है. अमीर कुमार डोगरा को कुल 91 फीसद अंक हासिल हुआ है.
अमीर कुमार डोगरा का सपना सिविल सेवा में जाने का है. वह आगे आईएएस बन कर देश की सेवा करना चाहता है. अमीर कुमार डोगरा राजनगर प्रखंड क्षेत्र डुमरडीहा पंचायत अंतर्गत निश्चितपुर का रहनेवाला हैं. उसके पिता ग्रामीण पुलिस है तथा राजनगर थाने का गाड़ी चलाता है. उसकी माता गृहणी है. अमीर कुमार डोगरा ने बताया कि सफलता का श्रेय कॉलेज के शिक्षक के साथ ट्युशन टीचर घनश्याम महतो एवं निरंजन महतो एवं माता- पिता को देना चाहता है. अमीर कुमार डोगरा मैट्रिक परीक्षा 2020 में जिला का सेकेंड टॉपर रह चुका है.