सरायकेला: जिले के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह खरसावां की छात्रा रोशनी कैवर्त्त को मैट्रिक परीक्षा में पूरे जिला में पांचवा स्थान मिला है. पांचवी टॉपर रौशनी कैवर्त्त को मैट्रिक परीक्षा में कुल 500 अंको में 476 अंक मिले हैं. रोशनी कैवर्त्त को हिंदी में 93, इंग्लिश में 93, गणित में 99, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 94 व संस्कृत में 80 अंक मिले है.
रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता- पिता व सभी शिक्षको को देते हुए कहा वह आगे चलकर आईएएस अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती है. उनके पिता आदित्य कैवर्त्त मत्स्य विक्रेता है, जबकि माता शोभा कैवर्त्त गृहिणी है. अपनी सफलता से खुश रोशनी ने कहा लगन व मेहनत से पढ़ाई करने पर सफलता अपने आप मिलेगी. पूरे जिले में उउवि बुरुडीह के सभी शिक्षको के अथक मेहनत से मैट्रिक में स्कूल का रिजल्ट बेहतर रहा. उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह के प्राचार्य धर्मेन्द्र महतो ने बताया स्कूल की दूसरी टॉपर संपति महतो है, जिसे कुल 469 अंक मिले है. जिसे जिला का नौंवा टॉपर बनने का गौरव हासिल हुआ. संपत्ति महतो आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती है. स्कूल की थर्ड टॉपर ममता नायक को कुल 450 अंक मिले है. ममता भी आगे चलकर शिक्षिका बनना चाहती है. प्राचार्य ने बताया स्कूल से कुल 133 बच्चे मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 68 प्रथम श्रेणी, 58 द्वितीय श्रेणी व 7 तृतीय श्रेणी में उर्त्तीण हुए है. स्कूल के 3 छात्रो को 90 प्रतिशत से अधिक व 13 छात्रो को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है. पूरे जिले में सरकारी स्कूल के रुप में उउवि बुरुडीह का बेहतर प्रदर्शन रहा. इसमें स्कूल के प्राचार्य व सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का श्रेय है.