पोटका: डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेतला में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में योगाचार्या रानी सिंह, डेटन स्कूल के वाइस चेयरमैन वैद्यनाथ मांडी, झारखंड पुलिस एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष जयपाल सिरका के अलावा स्कूल की शिक्षिका, बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया. योग कार्यक्रम के दौरान अतिथि के रुप में उपस्थित योगाचार्या ने प्रोटोकॉल योग के अलावा विभिन्न बीमारियों से संबंधित योग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. डेटन स्कूल के वाइस चेयरमैन मांडी जी ने कहा कि आज हमारे जीवन में योग की महत्ता बढ़ गई है और यह सिद्ध हो चुका है कि योग कई बीमारियों में कारगार है. योग भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न अंग रहा है, परंतु इनका प्रचार प्रसार पिछले कुछ वर्षों से व्यापक पैमाने पर की जा रही है और विश्व योग दिवस को आज ही के दिन पूरे विश्व में मनाने की घोषणा हुई थी. इसका उद्देश्य था योग का प्रचार – प्रसार मुकम्मल तरीके से होना. उन्होंने बताया कि योग एवं ध्यान को डेटन इंटरनेशनल स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ताकि बच्चों को शुरुआती दौर से ही योग एवं ध्यान की शिक्षा दी जा सके. ताकि बच्चों में एकाग्रता, लगनशीलता एवं प्रखर बुद्धि में अप्रत्याशित विकास हो सके. कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल की को- ऑर्डिनेटर मुनमुन तिर्की, शिक्षिका झूमा सरकार, मीनाक्षी मुर्मू ,अभय कुमार, तान्या तिवारी, जागृति तिर्की, शंकर हेंब्रम, जोसेफ कांडिर, समीर एकका, लाल सरदार, नंदलाल सरदार, गोप बाबू इत्यादि उपस्थित थे.