सरायकेला: मंगलवार को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में भव्य आयोजन के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य, प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य, समिति सदस्य सुदीप पटनायक, सामाजिक समरसता प्रमुख विजय लाल ने दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ शुभारंभ किया.
उक्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य पार्थसारथी आचार्य ने किया. उन्होंने भैया- बहनों को क्रमशः एक के बाद एक योग करवाए और हर एक योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. भैया- बहनों के साथ साथ विद्यालय के आचार्य दीदी ने भी योगा की. योग कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे विद्यालय परिवार का सहयोग रहा. सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक और विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सचिव रमानाथ आचार्य ने आज के कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि योग हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए. हम नियमित रूप से योग करें और दूसरों को योग के लिए भी प्रेरित करें. शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. अंत में सभी भैया- बहनों को विद्यालय की ओर से अंकुरित चना और गुड़ दिया गया.