खरसावां विधायक दशारथ गागराई ने अनूप सिंहदेव को सरायकेला- खरसावा स्वास्थ विभाग का विधायक प्रतिनिधि मनोनीत किया है. श्री सिहदेव स्वास्थ संबंधी विषयों को लेकर संबधित विभागीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने के लिए अधिकृत होगे.


विज्ञापन
स्वास्थ्य विभाग विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर श्री सिंह देव ने कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग की समस्याओं का सेवा में भारत मां के लिए समर्पित होकर काम करूंगा. साथ ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर खरसावां के लोकप्रिय विधायक का बहुत- बहुत आभार एवं धन्यवाद देता हूं. आए दिन अस्पताल में मरीजों को इलाज में आ रही परेशानी एवं सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे, एवं सरकारी अस्पतालों का हर महीने बेहतर इलाज के लिए निरीक्षण करेंगे.

विज्ञापन